फडणवीस के बाद भाई के घर पहुंचे अजित पवार, जारी है बैठकों का दौर

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. देवेंद्र फडणवीस की सरकार को कल यानी बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करना होगा. महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण होगा. प्रोटेम स्पीकर ही सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज हुई है, बीजेपी-कांग्रेस-एनसीपी हर कोई अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहा है.

 

  • महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
  • कल शाम पांच बजे तक साबित करना होगा बहुमत
  • विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का होगा लाइव प्रसारण
  • प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे विधायकों की शपथ

देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के बाद अजित पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार के घर पहुंचे हैं. जब अजित पवार से इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि उनका पीछा नहीं करें.

आज रात नौ बजे बीजेपी की बड़ी बैठक

भारतीय जनता पार्टी ने रात नौ बजे अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में वो निर्दलीय विधायक भी शामिल होंगे, जिन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है. इसी बैठक में आगे की रणनीति पर बात होगी. बीजेपी की ये बैठक मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में होगी.
 
मौजूदा स्पीकर से मिले फडणवीस
 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर इस वक्त बड़ी बैठक चल रही है. इसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हैं. फडणवीस के घर अब बीजेपी विधायक हरिभाऊ बघाडे पहुंचे हैं. बता दें कि हरिभाऊ पिछली विधानसभा में स्पीकर थे, ऐसे में जबतक नए स्पीकर का चुनाव नहीं होता है तो जिम्मेदारी उनके पास ही रहेगी.