महाराष्ट्र में हलचल तेज, तीनों पार्टियां करेंगी बैठक, राज्यपाल का दिल्ली दौरा रद्द

 
 
 
महाराष्ट्र में नई सरकार का रास्ता आज साफ हो सकता है. राजनीतिक घटनाक्रम आज पूरी तरह से मुंबई शिफ्ट हो गया है और बैठकों का दौर फिर जारी रहेगा. आज कांग्रेस-एनसीपी की शिवसेना के साथ बैठक होगी, जिसमें गठबंधन पर फाइनल मुहर लग सकती है. इसी के बाद गठबंधन का ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि गठबंधन सरकार की कमान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मिल सकती है.

 

  • महाराष्ट्र में नई सरकार का ऐलान आज संभव
  • कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की मुंबई में बैठक
  • देर शाम गठबंधन का हो सकता है ऐलान
  • उद्धव ठाकरे बन सकते हैं अगले मुख्यमंत्री
  • संजय राउत का नाम भी CM पद की रेस में

राज्यपाल ने रद्द किया दिल्ली दौरा

शनिवार को राजधानी दिल्ली में होने वाली राज्यपालों की कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी नहीं आएंगे. राज्य में तेज होती राजनीतिक हलचल को देखते हुए उन्होंने मुंबई में ही रहने का विचार किया है.
 
शिवसेना का डबल धमाका...
 
 
महाराष्ट्र में एक ओर राज्य सरकार को लेकर हलचल बढ़ रही है तो दूसरी ओर आज मुंबई मेयर की कुर्सी पर शिवसेना का कब्जा होगा. शिवसेना उम्मीदवार किशोरी पेडनेकर आज मुंबई के मेयर चुनी जाएंगी, क्योंकि किसी दूसरी पार्टी ने कैंडिडेट खड़ा नहीं किया है.
 
शिवसेना की बड़ी बैठक...
 
मातोश्री में शिवसेना विधायकों की बैठक शुरू होने वाली है. पार्टी ने अपने सभी विधायकों को पांच दिन के कपड़े और अपना आईडी कार्ड लाने के लिए कहा गया है. उद्धव ठाकरे यहां सभी MLA को संबोधित करेंगे. बता दें कि देर शाम तीनों पार्टियों की एक साथ होने वाली बैठक से पहले शिवसेना की ये अहम बैठक है.
 
शुक्रवार को क्या बोले संजय राउत...
 
शुक्रवार सुबह संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हर कोई चाहता है कि उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री का पद संभालें. सिर्फ शिवसेना में ही नहीं बल्कि तीनों पार्टियों की यही मांग है. राउत ने कहा कि तीनों पार्टियों की आज बैठक होनी है, जिसमें सभी मसलों पर फाइनल मुहर लग जाएगी.