वीडियो न्यूज़ : विधायक प्रवीण पाठक ने किया लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम का निरिक्षण

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। दक्षिण विधायक श्री प्रवीण पाठक ने आज लक्ष्मीगंज शमशान घाट का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया एवं इसको ग्वालियर चंबल संभाग में सबसे बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए। विधायक श्री पाठक ने कहा कि लक्ष्मीगंज शमशान घाट के क्षेत्रफल में विस्तार किया जाए एवं इसको फेज वाइज प्लान बना कर सुंदर और सुव्यवस्थित बनाया जाए। विधायक श्री पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्मीगंज शमशान घाट के अंदर बने हुए सारे चबूतरे, पार्क एवं टीन शेड दुरुस्त किए जाएं एवं पूरे शमशान घाट की फर्श को लेवल कर प्रॉपर तरीके से व्यवस्थित करें। शमशान घाट में अस्थियों के लिए लॉकर की व्यवस्था की जाए ।
विधायक श्री पाठक ने निर्देश दिए कि जो लोग केवल कंडों से अंत्येष्टि करना चाहते हैं उनका और जो लोग लकड़ी एवं कंडों सहित अंत्येष्टि करना चाहते हैं उनका क्षेत्र अलग-अलग व्यवस्थित किया जाए। बच्चों को दफनाने के लिए जो एरिया है उसको भी सुरक्षित और सुव्यवस्थित किया जाए।
विधायक श्री पाठक ने लक्ष्मीगंज चौराहे से शमशान घाट तक पहुंचने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का भी सुझाव दिया उन्होंने कहा कि लक्ष्मीगंज से जागृति नगर में प्रवेश कर नाले के किनारे शासकीय भूमि है उसका सर्वेक्षण कर वैकल्पिक मार्ग भी तलाशा जाए जिससे लक्ष्मीगंज चौराहा पर जाम की स्थिति से भी निजात मिलेगी एवं शमशान घाट तक पहुंचने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।
विधायक श्री पाठक लक्ष्मीगंज शमशान घाट के पास बने हुए बुद्ध पार्क भी पहुंचे वहां पहुंचकर विधायक श्री पाठक ने निर्देश दिए कि इस पार्क की बाउंड्री को हटाकर यहां पर ग्रिल लगाई जाए जिससे कि यह सुंदर पार्क बाहर से भी लोग देख सकें । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था की जाए और उन्होंने पार्क के सौंदर्यीकरण के भी निर्देश दिए। विधायक श्री पाठक ने पार्क में एक वाकिंग ट्रैक बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शमशान घाट के पास पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की जाए उसके लिए पास में पड़ी हुई शासकीय भूमि में इसका विस्तार किया जा सकता है।
इसके बाद विधायक श्री प्रवीण पाठक जी शमशान घाट के पीछे इको ग्रीन कंपनी के कचरा डंपिंग क्षेत्र में भी पहुंचे वहां की स्थिति देखकर विधायक श्री पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कचरा डंपिंग स्थान ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से बाहर किया जाए, इससे आसपास रहने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है।
इस निरीक्षण के दौरान विधायक श्री प्रवीण पाठक जी के साथ एसडीएम लश्कर श्री सी बी प्रसाद ,नगरनिगम एडिशनल कमिश्नर श्री दिनेश शुक्ला सहित तमाम अधिकारी गण एवं समाजसेवी उपस्थित थे ।
Mahima News Live 24x7
Rajyakram News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group