16 साल की लड़की से 2 लोगों ने किया रेप, बच्चा हुआ तो बेचने का फरमान
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक 16 साल की लड़की से दो लोगों ने रेप किया. रेप के बाद लड़की प्रेग्नेंट हो गई और उसने एक बेटे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद ग्रामीणों ने पीड़िता से उस बच्चे को करीब 20 हजार रुपये में बेचने का फरमान सुना दिया.

यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में कटरा थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की मां बेटी के लिए न्याय की मांग कर रही है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर दिया है.
ग्रामीणों ने पीड़िता को बच्चे को बेचने का फरमान सुनाया. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि बच्चे को नहीं बेचने पर उसे गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा. इसको लेकर पीड़ित परिवार के लोग दहशत में हैं.
रेप की घटना करीब 10 महीने पहले हुई थी. पीड़ित परिवार का कहना है कि वह अपने बच्चे को साथ रखना चाहते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को यह बात पसंद नहीं आ रही है.
वहीं पीड़िता की मां का कहना है कि उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है. कोई भी मदद करने के लिए तैयार नहीं है. गांव के लोग आरोपी को बचाने में लगे हुए हैं. हमारे ऊपर ही गलत आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि, एसएसपी जयंत कांत ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.