शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्‍स 600 अंक से ज्‍यादा मजबूत

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार ने जबरदस्‍त रफ्तार पकड़ ली. दोपहर 3 बजे के करीब सेंसेक्‍स 630 अंक से अधिक मजबूत होकर 38 हजार 100 के उपर कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी 190 अंक मजबूत होकर 11 हजार 300 के स्‍तर को पार कर लिया. इस दौरान बैंकिंग और ऑटो सेक्‍टर में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली.

क्‍यों आई तेजी

- शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे अंतरराष्‍ट्रीय फैक्‍टर ने अहम भूमिका निभाई. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में नरमी की वजह से एशियाई बाजारों में रिकवरी दिखी तो इससे भारत भी अछूता नहीं रहा. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि ट्रेड वॉर में नरमी की वजह से आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में और अधिक बूस्‍ट देखने को मिल सकता है.

दरअसल, चीन के उप-प्रधानमंत्री लिऊ ही की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की उनकी नीति का इच्छित परिणाम आया है. उन्होंने कहा, 'हमने चीनी वस्तुओं पर शुल्क लगाने के रूप में काफी राशि प्राप्त की है. चीन के साथ व्यापर समझौते की काफी संभावना है. समझौता होता है या नहीं, मुझे नहीं पता लेकिन निश्चित रूप से अच्छी संभावना है

इससे पहले मामूली बढ़त के साथ आगाज के करीब 1 घंटे बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. हालांकि दोपहर 12.30 बजे के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी ने रफ्तार पकड़ ली. सेंसेक्‍स 300 अंक से अधिक बढ़त के साथ 37 हजार 800 के स्‍तर को पार कर गया तो वहीं निफ्टी 90 अंक की तेजी के बाद 11 हजार 215 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

सोमवार को बाजार का हाल

सोमवार को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 141 अंक नीचे फिसलकर 37,532 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 48 अंकों की कमजोरी के साथ 11,126 अंक के स्‍तर पर रहा. दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,233.85 अंक तक उछला तो वहीं निचला स्तर 11,112.65 रहा. इसी तरह सेंसेक्स का निचला स्तर 37,480.53 रहा.

बता दें कि लगातार 6 कारोबारी दिन से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स एक सप्ताह पहले के मुकाबले करीब 1,149.26 अंक यानी 3 फीसदी लुढ़ककर 38,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी तकरीबन 337.65 अंक टूटा और 11,200 के नीचे आ गया.