माल्या और नीरव लायक जेल बनाने के लिए इंग्लैंड जाएगी पुलिस, हरी झंडी का इंतजार

महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम जल्द ही इंग्लैंड की जेलों का अवलोकन करने जा सकती है. वहां पर पुलिस उनकी जेलों की व्यवस्था का निरीक्षण कर अपनी जेलों से तुलना करेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर जेल को इस तरह से तैयार करेगी जिसमें विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे बड़े भगोड़े कारोबारियों को रखा जा सके.

महाराष्ट्र पुलिस ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर अपने कुछ अधिकारियों को इंग्लैंड की जेलों का निरीक्षण करने के लिए अनुमति देने की गुजारिश की है. पुलिस इंग्लैंड में जेल की स्थितियों और संरचनाओं का अध्ययन करना चाहती है.

अनुमति दिए जाने संबंधी यह पत्र पहले से ही सरकार के पास भेजी जा चुकी है और माना जा रहा है कि सरकार की ओर से जल्द ही इसको लेकर अनुमति मिल जाएगी. इसे सरकार की ओर से माना भी गया था.