वायुसेना अधिकारियों की हत्या मामला: कोर्ट के सामने यासीन मलिक की पेशी आज

भारतीय वायुसेना के चार अधिकारियों की हत्या के मामले में आज जम्मू की टाडा कोर्ट के सामने यासीन मलिक की पेशी होगी. फिलहाल यासीन मलिक को तिहाड़ जेल में रखा गया है. यासीन मलिक के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के आतंकवादियों ने वायुसेना के अधिकारियों पर हमला किया था.
इस मामले में जम्मू की टाडा कोर्ट में दायर की गई सीबीआई की चार्जशीट में यासीन मलिक को मुख्य आरोपी बनाया गया है. वहीं, लश्कर चीफ हाफिज सईद से फंड लेने के मामले में यासीन मलिक के खिलाफ 3 अक्टूबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) चार्जशीट दायर कर सकती है. यासीन पर पाकिस्तान से पैसे लेकर आतंकी वारदात को अंजाम देने का आरोप है.