कर्नाटक LIVE: थोड़ी देर में होगा फ्लोर टेस्ट, 2 बसों में विधानसभा पहुंचे BJP विधायक

कर्नाटक में बीते 15 दिन से जारी सियासी संग्राम आज खत्म हो सकता है. गुरुवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है, इससे साफ हो जाएगा कि एचडी कुमारस्वामी की सरकार बचेगी या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को बागी विधायकों के इस्तीफे या अयोग्य किए जाने पर फैसला लेने की छूट दे दी थी. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस दावा कर रही है कि उनके पास बहुमत है
विधानसभा के आसपास लगाई गई धारा 144
कर्नाटक विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले आसपास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. विधानसभा के दो किमी. के आसपास धारा 144 लगा दी गई है.

बसों में विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक

अब से कुछ देर में कर्नाटक विधानसभा का सेशन शुरू होने वाला है. इससे पहले बीजेपी विधायक दो बसों में विधानसभा पहुंचे हैं. उनके अलावा कांग्रेस की तरफ से भी लोग पहुंच रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधानसभा पहुंच गए हैं.
 
कर्नाटक विधानसभा में क्या है आंकड़ों का सियासी खेल
कर्नाटक विधानसभा (कुल नंबर)
बीजेपी 105
निर्दलीय 2
कांग्रेस 78 + 1 (स्पीकर)
जेडीएस 37
बसपा 1
मनोनीत 1
इस्तीफे या अयोग्यता के बाद
बीजेपी 105
निर्दलीय 2
जेडीएस 34
कांग्रेस 65
बसपा 1
मनोनीत 1