सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स 192 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट

सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर बढ़त गंवा दी और लाल निशान पर बंद हुए.
सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स करीब 192 अंक की गिरावट के साथ 39 हजार 394 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 52.70 अंक लुढ़क कर 11 हजार 789 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39 हजार 362 तक फिसल गया, जबकि निफ्टी 11 हजार 775 के निचले स्तर तक आ गया था. बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 5.67 अंक यानी 0.01 फीसदी फिसलकर 39 हजार 586 पर बंद हुआ और निफ्टी 6 अंक यानी 0.05 फीसदी फिसलकर 11 हजार 841 पर रहा.
यस बैंक में सबसे बड़ी गिरावट
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सबसे बड़ी गिरावट यस बैंक के शेयर में देखने को मिली. यस बैंक के शेयर 3.29 फीसदी टूट कर बंद हुए. इसी तरह इंडसइंड बैंक के शेयर में 2.85 फीसदी की फिसलन दर्ज की गई. जबकि टाटा मोटर्स, रिलायंस, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, वेदांता, टाटा स्टील और टीसीएस के शेयर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनेंस में 1.05 फीसदी की तेजी रही. जबकि एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलिवर और टेक महिंद्रा के शेयर में भी बढ़त दर्ज की गई.
इस बीच, डॉलर के मुकाबले देसी मुद्रा रुपये में लगातार मजबूती देखी जा रही है. एक डॉलर का भाव शुक्रवार को शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान 69 रुपये से नीचे के स्तर पर आ गया. डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 11 पैसे मजबूत होकर 68.95 के स्तर पर आ गया. एक डॉलर का भाव 11 अप्रैल के बाद पहली बार 69 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से नीचे आया है. इससे पहले सुबह 9 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 5 पैसे की मजबूती के साथ 69.01 पर खुला. बता दें कि पिछले सत्र में रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 69.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.