PM पद पर पलटे गुलाम नबी आजाद, कहा- हम हैं सबसे बड़ी पार्टी, हमें मिलना चाहिए मौका


लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर दिए अपने बयान से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पलटी मार ली है. गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि अगर संयुक्त विपक्ष, कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद के लिए आमंत्रित नहीं करता तब भी पार्टी इसे मुद्दा नहीं बनाएगी, उनका एक लक्ष्य है NDA को सत्ता से हटाना.

हालांकि शुक्रवार को आजाद अपने बयान से पलट गए. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक आजाद ने कहा, 'नहीं, यह सच नहीं है कि कांग्रेस पार्टी की प्रधानमंत्री पद में रुचि नहीं है या वह इस पद के लिए दावा नहीं करेगी. आखिरकार, हम सबसे बड़े और सबसे पुरानी पार्टी हैं. अगर हमें पूरे पांच साल सरकार चलानी है तो सबसे बड़े राजनीतिक दल को मौका देना चाहिए.'

इससे पहले गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेस वार्ता में आजाद ने कहा था, 'लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले शीर्ष पद के लिए उम्मीदवार पर आम सहमति का स्वागत किया जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री की कुर्सी की पेशकश नहीं करने पर पार्टी इसे मुद्दा नहीं बनाएगी.'