बाजार की सुस्‍त शुरुआत, 11 हजार 745 से नीचे आया निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई. सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले लेकिन कुछ मिनटों में यह लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. करीब 10 बजे सेंसेक्‍स 10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 39 हजार 35 के स्‍तर पर था जबकि निफ्टी करीब 4 अंक टूट कर 11,745 के नीचे आ गया.

इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहे. दरअसल, 1 मई को महाराष्‍ट्र दिवस होने की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. इससे पहले सोमवार को भी मुंबई में लोकसभा चुनाव होने की वजह से बाजार नहीं खुले थे. इस तरह तीन दिन में सिर्फ मंगलवार ही कारोबारी दिन रहा.

शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर 3 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए. इससे पहले मंगलवार के कारोबार में यस बैंक के शेयर करीब 30 फीसदी टूट गए थे. दरअसल, बीते दिनों यस बैंक ने 1506 करोड़ रुपये के घाटे की जानकारी दी है. पहली बार बैंक ने घाटा दर्ज किया है. इस घाटे की वजह फंसे हुए कर्ज हैं. इसके बाद मैक्वेरी, एडिलविस, एचएसबीसी और सिटी जैसी एजेंसियों ने बैंक की रेटिंग घटा दी है.

यस बैंक के अलावा भारती एयरटेल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 1 फीसदी से अधिक बढ़त पर थे. इसके अलावा पावरग्रिड, रिलायंस, सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. अगर लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इन्‍फोसिस, टाटा स्‍टील और टीसीएस शामिल हैं.