Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बढ़त में खुले बाजार, Nifty 17900 के पार

Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. निफ्टी 17900 के पार निकला है. सेसेंक्स 402.36 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 60147.01 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी 112 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 17924.70 के स्तर पर नजर आ रहा है.

TCS, ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank और Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है. वहीं Wipro, Cipla, Nestle, Sun Pharma and HCL Technologies निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल है. 7 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 496.27 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 115.66 करोड़ रुपए की खरीदारी की.

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
10 जनवरी को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं. इनमें Delta Corp और RBL Bank के नाम शामिल हैं. बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है.

US जॉब डेटा में सुधार

इस हफ्ते अमेरिका में जॉब डेटा में सुधार आता दिखा है. इस हफ्ते 199,000 नई नौकरियां मिली हैं. बेरोजगारी दर में 3.9 फीसदी की गिरावट आई है.

ग्लोबल संकेत मिलेजुले

इनवेस्टर्स की अगले हफ्ते आने वाले अमेरिका और चीन के महंगाई के आंकड़ों के साथ ही यूएस बांड यील्ड्स पर भी नजर रहेगी. हाल में एफओएमसी मिनट्स जारी होने के बाद पिछले हफ्ते यूएस बांड यील्ड्स 1.51 फीसदी से बढ़कर 1.76 फीसदी हो गई थी.

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. SGX NIFTY 0.41 अंक की बढ़त दिखा रहा है. वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.04 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. ताइवान का बाजार 0.23 फीसदी चढ़कर 18,212.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि हैंगसेंग 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 23,660.43 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं, कोस्पी में 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 2,920.90 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं शंघाई कम्पोजिट में फ्लैट कारोबार हो रहा है.