पुलिस लुटेरों की पीछे -पीछे कुछ ही कदमों की दूरी पर हैं, एसएसपी बोले -घर के भेदी ने ही लंका ढहाई

ग्वालियर पुलिस के सामने चुनौती फेेंकने वाले तीनों बदमाश अब पुलिस के साथ लुका-’छिपी का खेल खेलने लगे है। हालांकि बदमाशों ने लूट की घटना को फुल प्लानिंग के साथ किया पर बदमाशों ने जो गलतियां की है। उन्हें ही पकड़कर अब पुलिस उनके पीछे पड़ गयी है। पुलिस की 4 टीमें इन बदमाशों की घेराबंदी के लिये लगातार मुरैना के जंगलों में दविश दे रही है। यह दविश मुरैना से लेकर भिंड, धौलपुर, झांसी तक में मारे जा रही है। पुलिस की कोषिश है उनके दरवाजे पर पुलिस के पांव पड़ जायें ताकि कोई भी रिश्तेदार इन बदमाशों का शरण देने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
तीनों ही गायब है
जब इतनी जानकारी हाथ लग गयी तो पुलिस ने बदमाशों के घरों पर छापा मारा तो तीनों ही अपने घरों से गायब है। घर वालों ने कहा हमें नहीं मालूम कहां है। पुलिस घर वालों की इनकी फोटो दिखाकर इस बात की पुष्टि कर ली है कि यह उनके ही छोरा है।
अरे यह तो वहीं है जिनके चेहरे अखबारों छपे फोटो मिल रहे हैं
पुलिस के हाथ एक बदमाश का चेहरा लग चुका था। उसके पीछे बैठे बदमाश का चेहरा भी कुछ-कुछ नजर आ रहा था। अब बारी पुलिस को अपने मुखबिरों को सक्रिय करने की थी और जब पुलिस ने अपने खबतिरयों को सक्रिय किया तो खबर यह मिली यह तो ग्वालियर-मुरैना की सीमा पर स्थित गांव का वह छोरा है। पुलिस ने जब ज्यादा टटोला तो जानकारी बाहर आई है कि इस लड़के के साथ बाकी जो लड़के हैं वह फला-फलां हो सकते है। क्योकि इन तीनों को अक्सर गांव में साथ घूमते हुए देखा गया है। और तीनों की लतें एक जैसी है।
बदमाशों ने स्वयं ही सुराग छोड़ा था
सूत्रों के अनुसार तो बदमाश स्वयं ही पुलिस के हाथ सूत्र पकड़ा गये कि कर सकों तो हमारी पहचान कर लो। दरअसल, जब पुलिस ने वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो इस मामले पर पड़ा पर्दा स्वयं ही उठता चला गया। हालांकि बदमाशों ने वारदात के समय मुंह बांध रखा था। पर जब यह सभी 33 लाख रूपये समेेट कर भागे तो बाइक चला रहे एक बदमाश से गलती जाने-अनजाने में हो गयी। उसके मुंह से गमछा हटा और उसका खुला मुंह एक कैमरे में कैद हो गया। बस पुलिस के लिये इतना ही काफी था।
पुलिस कई एंगल पर काम कर रही है-एसएसपी
जब इस मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा है कि तीनों बदमाशों पर 10-10 हजार रूपये का इनाम है। इस बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि पुलिस कई एंगल पर काम करते हुए आगे बढ़ रही है। 4 टीमें इस काम में जुटी हुई है। पुलिस पड़ताल इस बात की भी कर रही है कि हीं घर के भेदी ने तो लंका नहीं ढहाई है क्योंकि ऐसे काफी संकेत मिल रहे हैं कि हो सकता है कि सब कुछ मिला जुला खेल हो। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा है कि बदमाशों के हाथ आते ही दूध-दूध का पानी का पानी जायेग्रा।