जमीनी विवाद को दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, महिलाओं से की गयी मारपीट, एक गिरफ्तार और एक फरार

ग्वालियर. डबरा अनुविभाग के बरगवां गांव में मंगलवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर बंजारा परिवार के 2 पक्ष आमने-सामने आ गये। एक पक्ष के दो लोगों ने अवैध हथियार से फायरिंग की और महिलाओं के साथ मारपीट की। गांव में हवाई फायरिंग की खबर मिलते ही एसडीओपी सौरभ कुमार 3 थाना प्रभारियों और पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने एक आरोपी का पकड़ लिया। जबकि दूसरा आरोपी खेतों का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपियों का ट्रैक्टर जब्त किया और घटनास्थल से एक चला हुआ खाली कारतूस भी बरामद किया गया है।
इन्होंने दिया घटना को अंजाम
पीडि़त सीमा बंजारा ने बताया है कि वह लोग अपने खेत पर थे। तभी अरविंद और संतोष बंजारा आये और कहने लगे कि यह उनकी जमीन है। उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। जब पीडि़त ने उन्हें मना किया तो आरोपियों ने सीमा, उनकी सास, देवरानी और पति की लाठी-डंडों से पिटाई की और गोलियां चलाई।
SDOP बोले- फरार आरोपी की तलाश जारी
इस दौरान एसडीओपी सौरव कुमार का कहना था कि बरगवां गांव में विवाद के दौरान गोली चलने की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पुलिस बल के साथ आए। एक आरोपी को मौके से पकड़ा है। मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।