रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों की जेल में निरूद्ध भाईयों से कराई जायेगी मुलाकात

बाहरी सामग्री रहेगी प्रतिबंधित, जेल कैन्टीन से निर्धारित शुल्क पर मिलेगी रक्षाबंधन किट 
ग्वालियर -रक्षाबंधन 9 अगस्त के अवसर पर राखी बांधने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात कराई जायेगी। मुलाकात के लिये आने वाली बहनों को जेल विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। मुलाकात के लिये आने वाली बहनों को जेल नियमों का पालन करना होगा। सभी बहनें सीसीटीव्ही कैमरा की निगरानी में रहेंगीं। रक्षाबंधन यानि शनिवार 9 अगस्त के दिन मुलाकात के लिये बहनों के नाम प्रात: 7 से दोपहर 12 बजे तक लिखे जायेंगे, इन्हीं बहनों की दिन में 3 बजे जेल में निरूद्ध भाईयों से मुलाकात कराई जायेगी। समयावधि के बाद मुलाकात के लिये अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।
मुलाकात के दौरान बाहरी सामग्री पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। इसलिए बहनों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी प्रकार की बाहरी सामग्री लेकर न आएं। जेल कैन्टीन से रक्षाबंधन की विशेष किट निर्धारित मूल्य का भुगतान कर प्राप्त की जा सकेगी। इस किट में राखी, मिठाई, कुमकुम व अक्षत उपलब्ध रहेगा।
मुलाकात के लिये आने वाली बहनों को जेल की सुरक्षा के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। कोई भी बहन अपने साथ प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाइल व मादक पदार्थ इत्यादि लेकर नहीं आ सकेगी। सभी बहनों से जेल नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया है। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा सकेगी।