मुरार के व्यवसायी नहीं रखेंगे दुकान के बाहर सामान, प्रशासन 11 अगस्त से प्रारंभ करेगा यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान

ग्वालियर मुरार की यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर चेम्बर भवन में आज एक बैठक का आयोजन किया गया| बैठक में एसडीएम- नरेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- कृष्ण लालचंदानी, उपायुक्त एवं मदाखलत प्रभारी-केशव सिंह चौहान, डीएसपी ट्रैफिक- अजीत सिंह चौहान, ट्रैफिक टीआई.- अभिषेक रघुवंशी एवं मुरार थाना प्रभारी-श्रीमती नैना पटेल के साथ ही काफी संख्या में मुरार के व्यवसायी उपस्थित रहे|
बैठक के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि दाल बाजार एवं लोहिया बाजार की यातायात व्यवस्था के लिए किये गये प्रयास से वहां की यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है| इसी से प्रेरणा लेकर मुरार के व्यवसायियों ने मुरार की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए बैठक का प्रस्ताव रखा था जिस पर यह बैठक आयोजित की गई है| आपने कहा कि व्यवसायी अपनी दुकान के बाहर सामान न रखें और इस बात पर अपने बाजार में सर्वसम्मति बनायें| इसके बाद अतिक्रमण हटाना एवं यातायात को सुगम बनाने का प्रबंध करना प्रशासन की जिम्मेदारी है| आज जो भी यातायात व्यवस्था में सुधार के निर्णय लिये जायेंगे, उनका क्रियान्वयन 11 अगस्त से किया जायेगा ताकि रक्षाबंधन के त्यौहार पर किसी को परेशानी न हो|
बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि दाल बाजार एवं लोहिया बाजार के बाद अब मुरार क्षेत्र के व्यापारीगण भी यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु सक्रिय रूप से आगे आ गए हैं| मुरार के व्यापारियों द्वारा दिए गए ठोस सुझाव, जैसे पार्किंग स्थलों का निर्माण, हॉकर्स ज़ोन की व्यवस्था, टर्निंग पॉइंट्स की स्पष्टता, और अवैध अतिक्रमण हटाना ये सभी प्रयास न केवल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएंगे, बल्कि नागरिकों को भी राहत प्रदान करेंगे| इस समस्त प्रक्रिया में व्यापारी और प्रशासन का आपसी समन्वय ही हमारे एमपीसीसीआई के प्रयासों को सफलता की ओर ले जा रहा है|