अनुसूचित जाति के व्यक्ति पर ही एससी एक्ट की FIR दर्ज, हंगामा हुआ तो आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट

ग्वालियर. थाटीपुर थाना पुलिस ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति पर एससी एक्ट की धारा लगाकर मामला दर्ज किया है। जब पुलिस का पता चला है कि आरोपी भी अनुसूचित जाति का है। पुलिस के होश उड़ गये। पुलिस ने मामला दर्ज करने से पहले यह जांच पड़ताल नहीं की कि आरोपी अनुसूचित जाति का ही है। अधिकारी ने इस मामले में आरोपी का अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्र मांगा है ताकि उन धाराओं को हटाने और दूसरी धाराओं में कार्यवाही करने की तैयारी शुरू कर दी है।
क्या है मामला
शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के गौतम नगर निवासी अजय सोनी उर्फ अजय जाटव ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि करौली महल गांव निवासी दिनेश सिंह सरदार ने एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे प्रताड़ित कर जातिसूचक गालियां दी है। जिस पर पुलिस ने दिनेश सिंह के खिलाफ गाली गलौज और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जब इस बात का पता दिनेश सिंह को चला कि उसके खिलाफ गाली-गलौज के साथ-साथ पुलिस ने SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है तो वह थाने जा पहुंचा। उसने बताया कि वह खुद अनुसूचित जाति में आता है। लोग दिनेश सिंह के नाम से पुकारते हैं, जबकि वह दिनेश जाटव है।
SC का प्रमाण पत्र मंगाकर बदली जा है धारा
अब पुलिस अधिकारियों ने बिना जांच किये ही एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने पर जब थाटीपुर थाना पुलिस ने लताड़ लगाई तो तत्काल थाटीपुर थाना पुलिस ने गलती सुधार के प्रयास शुरू कर दिये है। पुलिस ने आरोपी से अनुसूचित जाति के सार्टिफिकेट को मंगाने के बाद एससी एक्ट की धाराओं को बदलने की कार्यवाही शुरू कर दी है।