हरम डिस्ट्रब्यूटर के यहां से नशीली कफ सिरप की 56 पेटी जब्त, पार्टनर हिरासत में

ग्वालियर. रविवार की शाम दिल्ली से आये नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही की है। सहकारी बाजार मार्केट में हरम डिस्ट्रीब्यूटर की दुकानों और गोदाम पर की गयी कार्यवाही के दौरान अधिकारियों ने 46 पेटी टॉसेक्स नामक नशीली कफ सिरप बरामद की है। एक पार्टनर गोकुलदास गुप्ता को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया गया है। दूसरा राजेन्द्र माझी मौके से फरार हो गया।
गोदाम सील, कफ सिरप जब्त
नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने नशीली कफ सिरप की पेटियां का जब्त कर दुकान एवं गोदाम को सील कर दिया है। बरामद की गयी टॉसेक्स कफ सिरप का उपयोग अक्सर नशेडी नशे के लिय करते हैं। इससे पहले भी नारकोटिक्स विभाग इस तरह के नशील कफ सिरम पर कार्यवाही कर चुका है। पिछली कार्यवाहियां में इसके तार बांग्लादेश में जुडे पाये गयेथे। छापामार कार्यवाही करने आये नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाये रखी। उन्होंने मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया और कहा कि वह इसके लिये अधिकृत नहीं है।
सूचना के आधार पर पुलिस बल भेजा था
कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने सूचना दी थी कि वे सहकारी मार्केट में आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस बल को मौके पर भेजा गया था।