डॉ. ममता मिश्रा द्वारा अपनी 10 वी पुस्तक भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 का विमोचन किया गया

डॉ. ममता मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर, माधव विधि महाविद्यालय, ग्वालियर द्वारा अपनी 10 वी पुस्तक भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 का विमोचन किया गया । यह पुस्तक नवीन साक्ष्य विधि पर आधारित है जो विधि क्षेत्र मे कार्यरत अधिवक्ता व न्यायधीशों के लिए उपयोगी होगी । इस पुस्तक में भाषा की बोधगम्यता का विशेष ध्यान रखा गया हैं जिससे विधि छात्रों को साक्ष्य विधि जैसे गूढ़ विषय को समझना आसान होगा । यह पुस्तक ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेगी । इस अवसर पर कई विधि शिक्षक और विधार्थी उपस्थित रहे ।
विधि छात्र व विधि क्षेत्र में कार्यरत सभी लोग इस पुस्तक पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही पूर्व तथा नवीन अधिनियम की तुलनात्मक सारणी को भी शामिल किया गया है। जो कि निश्चित ही सहायक सिद्ध होगा जिससे पुस्तक की यथार्थता बढ़ गई है। इस पुस्तक की भाषा की बोधगम्यता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है जिससे छात्रगण पुस्तक को अध्ययन करने में सरलता का अनुभव करेंगे।