धूमेश्वरधाम मंदिर के बगल की बड़गौर पुल की एप्रोच रोड बही, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी का संपर्क टूटा

ग्वालियर. धूमेश्वर धाम मंदिर के पास बड़गौर पुल की एप्रोच रोड नदी में अधिक पानी आने की वजह से बह गयी है। शुक्रवार को सिंध नदी का जलस्तर कम हुआ और लोगों को एप्रोच रोड़ गायब मिली। स्थानीय प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा और सुरक्षा के लिये रोड के दोेनों ओर बैरिकेडिंग कर रास्ते को बन्द कर दिया गया है। इस रोड के बह जाने से ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी जिलों का आपसी संपर्क टूट गया है।
सिंध नदी 5 दिनों से उफान पर
कैच मेंट एरिया में हो रही अत्याधिक वर्षा की वजह से अटल सागर, मड़ीखेड़ा और हरसी बांध लबालब भर चुके है। इसके चलते बांधों के गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। जिससे सिंध नदी अपने रौद्र रूप में है। पिछले 5 दिनों से सिंध नदी उफान पर थी। इस बीच धूमेश्वर धाम के पास स्थित बड़गौर पुल के ऊपर 5 फीट तक पानी बह रहा था। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर इस रास्ते को पहले ही बंद कर दिया था।
बड़गौर साइट की एप्रोच रोड पूरी तरह बही
आज जब नदी का जलस्तर कम हुआ तो पता चला कि पुल के पास बनी बड़गौर साइट की एप्रोच रोड पूरी तरह बह गई है। राहगीरों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया। उल्लेखनीय है कि पिछली बरसात में भी नदी के उफान पर आने से यही रोड बह गई थी। प्रशासन ने कुछ समय पहले ही इसकी मरम्मत करवाई थी, लेकिन फिर से क्षतिग्रस्त हो गई है।