शहर में गश्त करने के लिये मिलेंगे नयें स्कोर्पियों, डायल 100 की जगह हो डायल 112

ग्वालियर. पुलिस को अब बदमाशों का पीछा करने के लिये एफआरवी गश्ती दलों को स्कोर्पियों वाहन मिलने वाले है। नये वाहन और अधिक संख्या में मिलने से गश्ती दलों का रिस्पांस समय भी बेहतर होगा। पुलिस की डायल 100 सेवा में बदलाव करते हुए व्यवस्था की जा रही है। गश्ती वाहन डायल 100 का नम्बर भी बदलकर 112 कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में इस बार 200 वाहनों की संख्या बढ़ाकर 1200 की गयी है। पहले इन वाहनों का संख्या 1000 थीं, ग्वालियर में 9 वाहन बढ़ाये जायेंगे। यह बढ़ने वाले वाहन हाइवे पर व शहर के व्यत इलाके वाले थानों में तैनात किये जायेंगे। नये वाहन 15 अगस्त तक मिलने का अनुमान है। ग्रामीण क्षेत्र में गश्त के लिए स्कॉर्पियो नहीं मिलेगी। इन क्षेत्रों के लिए बोलेरो या टीयूवी के मिलने की संभावना है। पुलिस की गश्त प्रणाली को चुस्त करने के लिए वायरलैस सिस्टम को भी बदला जाएगा। नया वायरलैस सिस्टम डिजीटल रहेगा। इसमें वायरलैस के साथ तैनात जवान की लोकेशन भी आएगी।
डायल 100 सेवा का हो रहा बदलाव
पूरे प्रदेश में खस्ता हाल डायल 100 सेवा का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल में पूरे प्रदेश में नयी सेवा को शुरू करने के लिये प्रक्रिया की तैयारी है। ग्वालियर को इस बार 54 वाहन मिलेंग। पूर्व में यह संख्या 45 थी, ग्वालियर में गश्त के लिये 9 वाहन बढ़ाये गये है। संभावना सीमा के थानों, शहर के व्यस्त बाजारों वाले थानों को यह बढ़े हुए वाहन दिये जायेंगे।
चेकिंग पाइंट भी बढ़ेंगे
गश्ती वाहनों के नोडल चेकिंग पाइंट भी बढ़ाए जा रहे हैं। अब तक गश्ती दलों के एफआरवी वाहन की तैनातगी के नोडल पाइंट बढ़ाए जा रहे हैं। अब तक यह गश्ती वाहन एक ही निर्धारित पाइंट पर तैनात होते थे। नई गश्त प्रणाली में इन वाहनों के कम से 3-4 पाइंट निर्धारित किए जाएंगे।
नए वाहन मिलने से गश्त में होगा सुधार
जिले में गश्त के लिए नए एफआरवी वाहन मिलेंगे। नए वाहन आने से गश्त प्रणाली में बेहतर होगी। इन वाहनों के पाइंट भी निर्धारित होंगे।
धर्मवीर सिंह, एसएसपी