सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन यातायात पुलिस स्कूल बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल बसों की चैकिंग

ग्वालियर –  स्कूल बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन कराने हेतु  नारकोटिक्स चौराहा और खुला सन्तर चौराहा एवं गोला का मंदिर चौराहे पर स्कूल बसों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की गई  ।
      उक्त चेकिंग अभियान के दौरान 15 स्कूली वाहनों को चैक किया गया जिसमें से कुछ स्कूल बसों में फस्ट एड बॉक्स एवं फिटनेस, चालक निर्धारित वर्दी में नहीं पाया गया और कुछ स्कूल बसों  के द्वारा  सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का  पालन करते पाया गया ।
उक्त अभियान में  03 स्कूल (01- प्रगति, 02- सेंट पॉल कॉमेंट स्कूल 03- ऋषिकुल स्कूल) बसों के फिटनेस एवं फस्ट एड बॉक्स नहीं थे और  स्कूल के बच्चे बैठे थे उन वाहनों के मौके  पर दस्तावेज जमा कराए गए एवं  बिना फिटनेस वाली बस को जप्त कर थाना पर सुरक्षा में रखवाया गया । उक्त तीनों जप्त बसों में  फिटनेस  में 5000 हजार रुपए का चालान और  अन्य बसों में मोटर अधिनियम के प्रावधानों के तहत चालानी कार्यवाही  कर कुल शमन राशि 8500 रुपए अधिरोपित कर जमा कराई गई |
उक्त कार्यवाही के दौरान थाना यातायात पूर्वी क्षेत्र प्रभारी  अभिषेक रघुवंशी, सउनि लालाराम, asi  ओमप्रकाश गर्ग एवं थाना यातायात पूर्व के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।