ग्वालियर वायपास से छत्तीसगढ़ पुलिस के कब्जे भागा आरोपी, दिल्ली से ला रहे थे पकड़कर, अभी तक कोई सुराग नहीं

ग्वालियर. होटल के नजदीक ग्वालियर बायपास क नजदीक गुरूवार की रात एक बदमाश छत्तीसगढ़ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लेकर जा रही थी कि रास्ते में भोजन के लिये पुलिस दल होटल मेंरूका था। इस बीच आरोपी मौका पाकर भाग गया।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने बदमाश संदीप सतनामी को दिल्ली के पास से घेराबंदी कर पकड़ा था। सड़क मार्ग से उसे छत्तीसगढ़ ला रही थी। गुरूवार की रात पुलिस पार्टी ग्वालियर बायपास स्थित एक होटल में भोजन के लिये रूकी। जैसे ही पुलिसकर्मी खाना खाने लगे। संदीप सतनामी पहरे से बचकर भाग निकला। पुलिस जवानों ने उसका पीछा किया। लेकिन वह अंधेरे का लाभ उठाकर हाइवे पार कर खेतों की ओर भाग गया और आंखों से ओझल
हो गया।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने तत्काल ग्वालियर पुलिस को घटना की सूचना दी और सहयोग मांगा और रात 1 बजे तक फरार आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया था। तलाश अभी जारी है।