दंपत्ति से 2.50 लाख रूपये लूट के आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर में 2 आरोपी घायल

मुरैना. पुलिस ने 23 जुलाई को दंपत्ति से हुई 2.50 लाख रूपये की लूट के 3 मुख्य आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। शॉर्ट एनकाउंटर में 2 आरोपी पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गये। जबकि एक ने आत्मसर्मपण कर दिया। एसपी समीर सौरभ ने बताया कि मंगलवार को रिठौर के जंगल में 3 बदमाशों की मौजूदगी की खबर मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपियों को सरेंडर करने को कहा गया। लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्यवाही में आरोपियों को लगी गोली
जवाबी कार्यवाही में विक्कू बाल्मीक और सौरभ राजावत को गोली लगी, जबकि राहुल गुर्जर ने सरेंडर कर दिया। घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है मामला
23 जुलाई को जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दंपती से हथियार के बल पर नकदी और जेवरात लूट लिए थे। लूटे गए सामान में महिला का मंगलसूत्र और अंगूठी शामिल थे, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए थी। शिकायत के बाद घटना के बाद पुलिस ने तीन टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।एसपी समीर सौरभ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास उर्फ विक्कू वाल्मिकी, सौरभ राजावत और राहुल गुर्जर के रूप में हुई है। घटना के 24 घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई थी। आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। एसपी ने बताया कि वारदात के बाद बरसात के कारण जंगल हरा-भरा होने से आरोपी छिपने में सफल रहे। पिछले एक सप्ताह से वे रिठौरा क्षेत्र से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सर्चिंग के कारण सफल नहीं हो पाए और रोज अपना ठिकाना बदलते रहे।