एएसआई पत्नी पर आरोप -पति बोला-घर में कैद कर रखती है, झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है
.jpg)
ग्वालियर. एक युवक ने मंगलवार को अपनी एएसआई पत्नी पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। युवक की पत्नी ग्वालियर एसएएफ की 14वीं बटालियन मेें एएसआई के पद पर तैनात है। संजीव कुमार ने आरोप लगाया है कि साल भर से उसकी पत्नी उसे घर जमाई की तरह घर में कैद कर रखी थी। वह किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा तो अब पत्नी उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रही है।
ससुराल में 8 दिन रही पत्नी
रचना नगर निवासी संजीव ने बताया कि 10 अ्रप्रैल 2024 को उसकी शादी मुरार निवासी नीलम भटनागर के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके घर एक बेटा हुआ। संजीव के अनुसार उसकी पत्नी महज 8 दिन ससुराल में रही। उसके वह अपने मुरार स्थित घर में रहने लगी। पत्नी ने उसे भी साथ घर जमाई के तौर पर रखना शुरू कर दिया। जब वह अपने माता-पिता से मिलने जाता है तो पत्नी बवाल करती है। यहां तक कि उसके साथ गाली-गलौज और परिवार के लिये अभद्र भाषा का उपयोग करती है। विरोध करने पर एएसआई पत्नी और उसके 2 भाईयों ने उसे मारने की धमकियां दी है।
ASI ने कहा-पति करता है मारपीट
प्रताड़ित होकर संजीव अपनी पत्नी के घर से भाग आया है। संजीव ने अपनी शिकायत के साथ ASI पत्नी की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी दी है। पत्नी का कहना है कि आरोप गलत हैं और उल्टा पति ही मारपीट करता है। उन्होंने CCTV फुटेज दिखाने की बात कही है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है।