पेट्रोल बिना भरवाकर भागने वाले कार सवार किया गिरफ्तार

ग्वालियर। . फरियादी पवन चौरसिया ने थाना झाँसीरोड पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह सांई राम पेट्रोल पम्प चेतकपुरी पर काम करता है, 23 जुलाई को वह पेट्रोल-डीजल डालने का काम कर रहा था तभी मेरी वाली मषीन पर एक बिना नम्बर की गहरे नीले रंग की आई-20 कार का चालक कार लेकर आया और कार में 2700 रुपये का पैट्रोल डलवाया जब मैने उससे पैमेंट करने के लिया बोला तो उसने अपना मोबाइल निकाला और बोला कि ऑनलाईन पैमेट हो गया है, मैने पेमेंट चेक किया तब तक कार चालक अपनी कार को भगा कर ले गया। कार चालक का पैमेन्ट खाते में नहीं आया।
थाना झॉसीरोड की पुलिस टीम से उक्त प्रकरण के कार चालक की पतारसी कराकर शीघ्र कार्यवाही सीएसपी विष्वविद्यालय हिना खान ने टीआई झासीरोड़ शक्ति सिंह यादव के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण के फरार चालक पता लगाकर गिरफ्तार किया।
कार चालक आरोपी का पता लगाने के लिये सैकड़ों सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज चेक की गई तो एक नीले रंग की आई-20 कार में संदिग्ध चिन्हित किया गया जो अलग-अलग पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिये भाग गया था। दौराने विवेचना पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बर की नीले रंग की कार आई-20 सिकरौदा चौराहा से विक्की फैक्ट्री तरफ आते दिखाई दी है, जिसे एफआरबी-15 के बल की मदद से बिक्की फैक्ट्री चौराहे पर रोककर चेक किया तो कार पर नम्बर प्लेट नही थी। कार चालक से पूछताछ करने पर उसने निवासी सीताराम की लावन थाना गोरमी जिला भिण्ड हाल मुकाम न्यू रचना नगर आदर्श नगर पिन्टो पार्क थाना गोले का मंदिर जिला ग्वालियर का होना बताया।
पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 15 अलग-अलग पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिये भाग जाना स्वीकार किया। खिलाफ थाना महाराजपुरा एवं गोला का मंदिर में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस द्वारा दूसरे साथी के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका साथी अभी वह खरगौन जेल में आर्म्स एक्ट के प्रकरण में बंद है। पकड़े गये आरोपी की निषादेही पर पुलिस द्वारा घटना में बार-बार प्रयुक्त की गई आई-20 कार को जप्त किया गया। जेल में बंद दूसरे आरोपी के खिलाफ भी थाना महाराजपुरा एवं गोला का मंदिर में प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पकड़े गये आरोपी से पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।