दिन दहाडे बदमाशों ने हवलदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ग्वालियर. शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने एक हवलदार पर जानलेवा हमला कर दिया, हवलदार अपाने बेटे को स्कूल छोड़कर वापिस लौट रहा था। लौटते में उसने देखा कि एक वैन चालक से कुछ लोग झगड़ रहे थे। वह बीच में बोलने लगा तो वैन चालक को छोड़कर युवक पुलिसकर्मी पर टूट पड़े और सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है।
ळमलावरों ने इतना बेरहमी से पीटा कि पुलिसकर्मी के कान तक कट गया और सिर में घाव है। इंदरगंज स्थित रामदास घाटी की घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें हमलवार भागते हुए नजर आ रहे है। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। 3 हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।
क्या है मामला
ग्वालियर के पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्कूल) तिघरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरविंद राजावत बहोड़ापुर पुलिस लाइन में रहते हैं। शुक्रवार को वह बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद वापस घर लौट रहे थे। जब वह इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास घाटी पर पहुंचे तो एक स्कूल वैन चालक से एक युवक विवाद कर रहा था। उनको लड़ता देख पुलिसकर्मी बीच में बोल पड़ा, जिस पर विवाद कर रहा युवक नाराज हो गया। कुछ ही देर में वह अपने कुछ साथियों के साथ लौटा और पुलिसकर्मी पर लाठी-डंडे व रॉड से हमला कर दिया।हमलावरों ने पुलिसकर्मी और वैन चालक को सड़क पर बेरहमी से पीटा है। जिसमें दोनों को शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई हैं। मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी व वैन चालक को घायल करने के बाद वहां से भाग निकले।
मारपीट का वीडियो सामने आया
हमलावर तो भाग गये, लेकिन हमले की पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ बाइक पर जा रहे युवक के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गयी है। यह सीसीटीवी के फुटेज शुक्रवार की शाम को सोशल मीडिया पर सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, पुलिस ने घायलों की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर 3 आरोपियों अंकुश जाटव, जयेन्द्र चंदेल और सचिन शर्मा को हिरासत में ले लिया है। 2 फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।