फरियादी कर्जदारों बचने के लिये बोला झूठ, रची 12 लाख रूपये की लूट की कहानी

ग्वालियर। फरियादी अखिलेष पाल पुत्र मुकेष पाल निवासी ग्राम सेखपुरा थाना महाराजपुरा 24 जुलाई को रात में बेहटा चौकी पर सूचना दी थी कि 2 बाइक सवार 6 बदमाषों ने बेहटा पुल के नीचे उसकी गाड़ी के सामने के कांच व हेल्पर साइड के कांच में डंडा मारकर तथा रोड़ पर पत्थर रखकर उसकी गाड़ी को रोका गया। बदमाषों ने उसे गाड़ी से उतारकर तलाषी ली तो उन्हे कुछ नही मिला उसके बाद उन्होने गाड़ी की पीछे वाली सीट पर देखा तो एक ब्लैक कलर का छोटा बैग दिखा, जिसमें 12 लाख रूपये रखे थे, वह लोग 12 लाख रूपये रखे हुए बैग को लेकर खेतों की तरफ भाग गये। 12 लाख रूपये लूट की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
रची झूठी लूट की कहानी
फरियादी के दिये गये कथनों में विसंगति होने से घटना घटित होने की शंका हुई। जब पुलिस टीम द्वारा फरियादी से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह खेती किसानी का कार्य करता है। 24 जुलाई को वह ओरा कार जो कि मनीष यादव के नाम से है उससे वह मुरार गया था और हुरावली चौराहा होते हुए हाइवे पर जा रहा था, तभी बेहटा पुल के नीचे मेरे मन में विचार आया कि मेरे तथा घर वालों पर लगभग 35 लाख रूपये का कर्ज है क्यो न लूट की झूठी कहानी बनाई जाए जिससे जिन-जिन लोगों से मैने कर्ज लिया है उनके नाम पुलिस को बता देंगे तो मुझे उनके रूपये नही देना पडेंगे।