दोपहर 11 बजे तिघरा के 6 और पगारा के भी 6 गेट खोले गये

ग्वालियर. सुबह 7 से 9 बजे की जबरदस्त बारिश हुई इसका ऐसा पड़ा कि 11 बजे तिघरा जलाश्य के 6 गेट खोलने से पहले आसपास के इलाके को सचेत किया गया और छोंदा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया। इसका निरीक्षण करने के लिये दोपहर 2 बजे कलेक्टर रूचिका चौहान भी मौके पर पहुंची उनके साथ मुख्य अभियंता और अधीक्षण यंत्री दोनों साथ में थें
पगारा डेम के भी गेट खुले
जौरा में मुख्य जलस्त्रोत पगारा डैम का जलस्तर खतरे के निशान से डेढ़ फीट ऊपर पहुंचने के बाद 6 स्वचालित गेट शुक्रवार की सुबह से ही खोल दिये गये थे। बारिश की वजह से जलस्तर 654 फीट के खतरे का निशान को पार कर 655.88 फीट तक पहुंच गया था। जिसकी वजह स्वचालित गेट खुल गये थे। जौरा एसडीएम प्रदीप तोमर ने बताया कि आसन नदी पर बने इस डैम में भारी बारिश की वजह बढ़े जलस्तर से गेट स्वतः खुल गये। प्रशासन अलर्ट पर और निचले इलाके के सभी गांवों में चेतावनी जारी की गयी। एक सप्ताह पूर्व भी डैम के सभी गेट खुले थें लेकिन अगले दिन जलस्तर कम होने से बंद हो गये थे। डैम में कुल 6 गेट है। जो क्षमता से ज्यादा पानी होने पर स्वतः खुल जाते हैं।
32 गांवों में अलर्ट
प्रशासन ने पगारा डैम के डाउनस्ट्रीम के 32 गांवों में अलर्ट जारी किया है, जिनमें पई, नरहेला, बिचपुरी, सिघौरा, घसटुआ, जिंदपुरा, घूघस समेत अन्य गांव शामिल हैं। जिला प्रशासन बरसात के मौसम में डैम पर विशेष निगरानी रख रहा है।