ग्वालियर में रोड धंसने से समा गईं चलती कारें

ग्वालियर. बारिश का दौर शुरू होते ही रोड धंसने के सिलसिला भी शुरू हो गया जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्वालियर में एक बार फिर रोड धंसने का मामला सामने आया है। इस बार रोड धंसने से इनमें गाड़ियां भी समा गईं और कार में सवार लोग बाल-बाल बचे। कारें गड्ढों में इस तरह समा गईं की उन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी।
रोड धंसने से गड्ढों में समा गईं कारें
घटना ग्वालियर शहर की पॉश कॉलोनियों में से एक दर्पण कॉलोनी की है जहां अचानक रोड धंस गई। जिस वक्त रोड धंसी उस पर से वाहन गुजर रहे थे जिसके कारण एक स्कॉर्पियो और एक फ्रॉन्क्स कार गड्ढों में समा गईं। अचानक रोड धंसने से हुए गड्ढों में कार फंसने से गाड़ियों में सवार लोगों की जान हलक में आ गई। उन्होंने बमुश्किल अपनी अपनी गाड़ियों से उतरकर देखा तो उनकी कार के पहिए रोड पर हुए गड्ढों में समा चुके थे। जिसके बाद कारों को निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। बता दें कि ग्वालियर में रोड धंसने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सिंधिया महल के पास की रोड बार-बार धंस चुकी है।