फर्जी सीबीआई अधिकारी बन फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के नाम ठगे 9 लाख रूपये, पुलिस ने दबोचा

ग्वालियर. पुलिस ने शुक्रवार की रात एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को दबोचा है। यह लोगों को बताता था कि यह सीबीआई में अधिकारी है। कुछ लोगों को यह भी बताया था कि अभी प्रतिनियुक्ति पर गृह मंत्रालय में पदस्थ है। इसकी कार पर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नेम प्लेट भी लगी थी। यह मंत्रालय में बड़े-बड़े काम के नाम पर लोगों से ठगी करता था।
कुछ समय पूर्व ही ग्वालियर में रहने वाले एक युवक का फूड इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाने के नाम 9 लाख रूपये ठगे थे। यकीन दिलाने के लिये फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिलवा दिया था, न नियुक्ति मिली न ही रूपये वापिस मिले। शुक्रवार को शहर के एक मॉल में आरोपी को ठगे के शिकार युवक ने दबोचने के बाद पुलिस को सूचना दी। जनकंगंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला
शहर के नई सड़क उदाजी की पायगा निवासी अमित पुत्र नरोत्तम सिंह रावत के साथ ठगी हुई थी। अमित ने पुलिस को बताया कि बहन की शादी के लिए मेट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से उसकी एक युवक से पहचान हुई थी। युवक ने अपनी पहचान मोहित शेखावत के रूप में दी थी। उसने बताया था कि वह सीबीआई में अधिकारी है और उसकी कई विभागों में अच्छी खासी पहचान है। वह उसकी नौकरी आसानी से लगवा देगा। अमित उसकी बातों में आ गया। मोहित ने अमित को फूड इंस्पेक्टर बनवाने का झांसा दिया और बदले में 9 लाख रुपए की डिमांड रखी। जिसे अमित ने अपने रिश्तेदारों की मदद से पूरा कर दिया। इतना ही नहीं भोपाल ले जाकर एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिलवा दिया। नियुक्ति पत्र देने से पहले एक कार भी फाइनेंस करवा ली। इसके बाद न तो अमित को नियुक्ति मिली न ही रुपए वापस मिले। काफी दिन से अमित अपने रुपयों की मांग कर पर मोहित उसके हाथ ही नहीं आ रहा था।