15 साल पुराने मकान की गिरी छत, बाल-बाल बची जान, मलबे में दबा सामान

ग्वालियर. कंपू थाना इलाके में हनुमान पहाड़ी पर बुधवार की शाम एक मकान की छत अचानक ढह गयी। गनीमत रही कि हादसे में कुछ मिनट पहले ही घर के सभी सदस्य दूसरे कमरे में टीवी देखने चले गये थे। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी। हालांकि छत गिरने से कमरे में रखा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। घटना का वीडियो गुरूवार की शाम को सामने आया है।
क्या है मामला
मकान मालिक महेश गॉड, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, ने बताया कि हादसे के समय वह अपने पिता पहलवान सिंह, मां लक्ष्मी, पत्नी रजनी, बहन ममता, भाभी अंजलि और भांजे रुद्र के साथ कमरे में बैठकर रामायण सीरियल देख रहे थे। इस दौरान अचानक सेट टॉप बॉक्स का सिग्नल चला गया, जिसके बाद सभी लोग दूसरे कमरे में चले गए जहां दूसरा टीवी लगा था। जैसे ही परिवार के सभी लोग दूसरे कमरे में पहुंचे और टीवी देखने लगे, तभी अचानक पहले कमरे की छत भरभराकर गिर पड़ी। तेज आवाज सुनते ही पूरा परिवार घबरा गया और तुरंत घर के बाहर आ गया। महेश ने बताया कि यदि वे कुछ मिनट पहले तक उसी कमरे में होते, तो जानमाल की बड़ी हानि हो सकती थी।
15 साल पुराने मकान की मुआवजे की मांग
महेश गॉड ने बताया कि यह मकान लगभग 15 साल पुरान है और छत की पटिया कमजोर हो चुकी थी। घटना में कमरे का सारा सामन बर्बाद हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से छत गिरने से हुए नुकसान की भरपाई और आर्थिक मुआवजे की मांग की है। महेश का कहना है कि पूरा परिवार उन्हीं की मजदूरी पर निर्भर है।