जीडीए के प्रोजेक्ट से 9 किमी में होगा ग्वालियर का विस्तार

ग्वालियर. शहर के विस्तार में रोड़ा बने जमीन की लिखा-पढ़ी में पेंच में फंसा ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए) का अहम प्रोजेक्ट लेट पर लेट होता जा रहा है। महाराजपुरा हवाई अड्डे से शताब्दीपुरम होते हुए पुरानी छावनी साडज्ञ गेट तक प्रस्तावित आवासीय और व्यवसायिक योजना टीडीएस-4 पर काम सिर्फ इसलिये आगे नहीं बढ़ पा रहा है क्योंकि प्राजेक्ट के लिये अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन पर आये दावे-आपत्तियों पर सुनवाई एक साल में भी पूरी नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में 6 हजार से अधिक प्लॉट तैयार होंगे। जो कि लोगों को रियायती दरों पर मिलेंगे।
तैयार होंगे आवासीय-व्यवसायिक प्रोजेक्ट
टीडीएस-4 की शुरूआत महाराजपुरा हवाई अड्डे के पास से होगी । यहां कुंअरपुरा, चकरायपुरा, भदौली, सेंथरी, कलां, जड़ेरूआ खुर्द, महाराजपुर रमन्ना, महाराजपुरा डांग, महाराजपुर गिर्द, लोहारपुर, सोहनपुर, लखीमपुर, विक्रमपुर, मऊ, जमाहर, जलालपुर, मालनपुर, गंगापुर से पुरानी छावनी तक 40 मीटर चौड़ी सड़क तैयार की जायेगी।
इस 4 लेन सड़क बनने से मुरेना, भिण्ड रोड की कनेक्टिविटी इन इलाके से सीधे तोर पर हो जायेंगे। इस नयी सड़क के दोनों ओर 200-200 मीटर दायरे में आवासीय और व्यवसायिक प्रोजेक्ट के लिये प्लॉट डवलप किये जायेंगे। जिन क्षेत्रों की जमीन पर यह प्लानिंग की गयी है। यहां खासी आवादी रहती है। लेकिन सुविधायें ग्रामीण स्तर की है। अधिकारियों का मानना है कि प्रोजेक्ट के बाद सुविधाओं का विस्तार होगा। यहां कृषि व सब्जी की छोटी मंडी भी शुरू होंगी। ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान लेने दूर बाजारों तक नहीं जाना पड़े।
अंतिम चरण में है सुनवाई
जमीनों को लेकर आए दावे-आपत्तियों पर सुनवाई अंतिम चरण में हैं और जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
दीपेश धाकड़, तहसीलदार
राजस्व के काम अटका है
हमारी तरफ से प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने की पूरी तैयारी है। राजस्व विभाग की तरफ से कुछ प्रक्रिया बची है, जिस कारण काम अटका है। जल्द इस पर काम शुरू हो जाएगा।
नरोत्तम भार्गव, सीईओ, जीडीए