हाइवे पर चलती बस में लगी आग, धुआं देख कर कूंदे यात्री

ग्वालियर. मुरैना से ग्वालियर लिंक हाइवे पर बुधवार की शाम एक वीडियो कोच बस में अचानक आग लग गयी। घटना पुरानी इलाके ऋतुराज होटल के पास धटी। जहां बस से धुआं निकलते ही यात्री तत्काल बाहर कूंद गये। बस आगरा से ग्वालियर की ओर आ रही थी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गयी है। फायर ब्रिगेड की 3 गाडियों ने 1घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन पूरी बस जलकर खाक हो गयी।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि आग लगी बस का क्रमांक ML07 B 2111 है। यह बस राजस्थान के झुंझुनू स्थित विजय ट्रेवल्स की है, जिसके मालिक विजय सिंह चौधरी हैं। बस बुधवार दोपहर करीब 2 बजे आगरा से सवारी लेकर धौलपुर होते हुए ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी। जब शाम करीब 4:45 बजे बस पुरानी छावनी क्षेत्र में ऋतुराज होटल के सामने हाईवे पर पहुंची, तभी उसमें से अचानक धुआं उठने लगा। बस में सवार यात्रियों ने धुएं को देखकर तुरंत बस से उतरना शुरू किया। कुछ ही देर में बस में आग फैल गई और आग की लपटों ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।