चलती बाइक पर गिरा पेड़, 1 की मौत, 2 लोग जख्मी

ग्वालियर. सोमवार की देर रात अचानक वर्षा शुरू हुई तो कम्पू की 14वीं बटालियर के सामने एक पेड़ उखड़कर गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गयी है। जबकि हादसे में 2 अन्य लोग घायल हो गये। घटना रात 11 बजे की है। घटना का पता चलते ही फायर ब्रिगेड का अमला व रेस्क्यू दल पहुंचे। किसी तरह पेड के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया है। घायलों को उपचार के लिये जेएएच पहुंचाया गया है। मृतक की पहचान बालाजी बिहार कॉलोनी निवासी नितिन उर्फ गोलू कंजोलिया के रूप में हुई है।
ग्वालियर में रविवार को जहां तीन घंटे में तीन इंच बारिश हुई। वहीं सोमवार काे भी सुबह से मौसम बारिश का था। शाम को हल्की रिमझिम शुरू हुई, लेकिन रात 10 बजे के बाद फिर झमाझम बारिश हुई है। इसी बारिश के बीच रात 11 बजे के लगभग 14वीं बटालियन गेट के सामने एक पुराना पेड़ धरासायी होकर सड़क पर आ गिरा। हादसे में रोड से गुजर रहा एक बाइक सवार व दो अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद तत्काल लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम व अन्य रेस्क्यू दल पहुंच गए। किसी तरह बाइक सवार को बाहर निकाला, लेकिन पेड़ के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल बताए गए हैं और उनके इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।q