कलेक्टर ने अनुसूचित जाति के 5 आवेदकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

ग्वालियर = विभाग में पद रिक्त न होने से अनुकम्पा नियुक्ति की बाट जोह रहे जिले के अनुसूचित जाति के 5 आवेदकों को जिला प्रशासन के प्रयासों से नौकरी मिल गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में इन सभी को जब संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण शाला (आईटीआई) में सहायक वर्ग-3 पर नियुक्ति के आदेश सौंपे तो इन सभी के चेहरे खुशी से खिल गए। आवेदकों ने अनुकम्पा नियुक्ति देने के लिये राज्य सरकार व जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद जताया। अनुकम्पा नियुक्ति आदेश सौंपकर कलेक्टर ने सभी आवेदकों को बधाई व शुभकामनायें दीं। साथ ही कहा कि आप सब मल लगाकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करें।
सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभाग में रिक्त पदों की जानकारी जल्द से जल्द जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। साथ ही यदि रिक्त पद राज्य संवर्ग का हो तो उसकी भी जानकारी दें, जिससे अनुकम्पा नियुक्ति के अनारक्षित वर्ग के प्रकरणों का निराकरण किया जा सके।
अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान करते समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम व श्री टी एन सिंह एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य श्री महेश आर्य उपस्थित थे।
इन लोगों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति
मोहित भदकारिया, श्री अनिरुद्ध श्रीवास्तव, कुमारी रोहिनी मौर्य, महेश नायक व नीरज माहौर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण शाला में सहायक वर्ग-3 के पद पर नौकरी मिली है।