लो आ गयी अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तारीख, 30 जून से परीक्षा में 36 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल

ग्वालियर. अग्निवीर की लिखित परीक्षा की तारीख अंततः तय हो गयी है। भर्ती के लिये परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक ग्वालियर और सागर में आयोजित की जा रही है। इसमें कुल36437 अभ्यर्थी शामिल किये जायेंगे। इसमें 30820 ग्वालियर में 3 सेंटर पर और 5617 सागर में 2 केंद्र पर परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 4 पालियों में होगी। इसके लिये सेना और पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किये हैं।
अग्निवीर के लिये युवाओं में बढ़ रहा जुनून
सेना भर्ती बोर्ड के अनुसार ग्वालियर में आईओएन डिजीटल जोन आईडीजेड चितौरा रोडद्व भारतीय विद्या मंदिर और मालवा इंस्टीट्यूट सागर में अदीना इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस और एसएसएचसी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ एमजीटी में परीक्षा आयोजित की जा रही है। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार ग्वालियर में प्रतिदिन 3 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा शामिल होंगे। पिछली बार की तुलना में अभ्यर्थी अधिक है। इससे जाहिर है कि अग्निवीर के माध्यम से सेना में भर्ती होने का युवाओं का जुनून बढ़ रहा है।