ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं का अंबार जनता हो रही है परेशान- कांग्रेस

ग्वालियर जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर फैली अव्यवस्थाओं से यात्रियों को हो रही परेशानियों को लेकर चितां व्यक्त की है, ग्वालियर रेल्वे स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों रेलगाड़ियो का आवागमन होता है, और इन रेलो से प्रतिदिन हजारो यात्री ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर आते-जाते है। इसके बावजूद ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर चारो तरफ अव्यवस्थाएं ही अव्यवस्थाएं है।
रेल्वे स्टेशन फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कहा कि जनप्रतिनिधि और रेल्वे प्रशासन का रेल्वे स्टेशन पर यात्रीयों को हो रही परेशानी की और कोई ध्यान नहीं है, सरकार को चाहिए नई ट्रेनो का संचालन के साथ-साथ रेल्वे स्टेशन पर यात्रीयों को सुविधा दिए जाने फर्ज भी सरकार और रेल्वे प्रशासन का है, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों अव्यवस्थाओं का आलम चरम पर है। स्टेशन पर यात्रीयों की सुविधाओं का पूरी तरह अभाव है और रेलवे प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों तथा आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
स्टेशन परिसर में लगे एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियाँ) सिर्फ दिखावे का साधन बनकर रह गए हैं, ये लंबे समय से बंद पड़े हुए हैं। बुजुर्ग यात्रियों व महिलाओं को भारी सामान लेकर सीढ़ियाँ चढ़ने में अत्यधिक कठिनाई होती है। वहीं प्लेटफॉर्म्स पर पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है एवं स्टेशन पर बने शौचालय गंदे पड़े हुए है, इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म्स पर लगे टीन शेड्स को हटा दिए जाने के कारण यात्रीगण भीषण गर्मी में तपने को मजबूर हैं और वर्षा के दौरान भीगते हुए ट्रेनों का इंतजार करते हैं। यह हालात न केवल असुविधाजनक हैं बल्कि आमजन के स्वास्थ्य और सुरक्षा से भी खिलवाड़ है।
रेलवे प्रशासन और शासन इन समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी तरह उदासीन बना हुआ है, जिससे आम जनता में भारी आक्रोश है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी रेलवे प्रशासन एवं केंद्र सरकार से माँग करती है कि सभी बंद एस्केलेटरों को अविलंब चालू किया जाए। पीने के स्वच्छ जल की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित की जाए। प्लेटफार्म पर शीघ्र टीन शेड्स लगवाए जाएँ। स्टेशन पर समग्र यात्री सुविधाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएँ।