अचानक जनजाति छात्रावास पहुँचे प्रभारी मंत्री

रसोई, भण्डार व कक्षों सहित सम्पूर्ण परिसर का लिया जायजा
ग्वालियर प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने हुरावली स्थित शासकीय जनजातीय महाविद्यालयीन बालक छात्रावास का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की रसोई, भण्डार, कमरों में उपलब्ध पलंग, चादर व सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिये उपलब्ध कराई जा रहीं अन्य सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही रसोई से थाली मंगवाकर बच्चों के साथ भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता परखी।
बच्चों की मांग पर यहां पर पुस्तकालय, खेल सामग्री व वाई-फाई की व्यवस्था, छात्रावास के कमरों सहित सम्पूर्ण परिसर की रंगाई-पुताई कराने, प्रथम तल की तरह भूतल पर आरओ व वाटर कूलर लगवाने एवं 50 गद्दों व चादर की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिनमें एमआईटीएस, एमएलबी, एमिटी यूनिवर्सिटी व जीवाजी विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थान शामिल हैं। वर्तमान में लगभग 55 विद्यार्थी रह रहे हैं। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
छात्रावास की एप्रोच रोड व वाउण्ड्रीवॉल बनवाने के भी दिए निर्देश 
लगभग 100 मीटर लम्बाई में छात्रावास की एप्रोच रोड बनाने व परिसर की वाउण्ड्रीवॉल के निर्देश भी इस अवसर पर दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद अपर आयुक्त नगर निगम से कहा कि एप्रोच रोड व यहाँ की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का काम विशेष प्राथमिकता से कराएं।