ग्वालियर शहर की विभिन्न सड़कों से 11 कंडम वाहन हटवाए गए

बगैर वैध नम्बर प्लेट व नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ भी की गई कार्रवाई
ग्वालियर – शहर में सड़कों पर आवागमन में बाधा बन रहे कंडम हालत में रखे वाहनों को हटाने की विशेष मुहिम जारी है। इस मुहिम के तहत से परिवहन विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को शहर की सड़कों से 11 कंडम वाहन हटाने की कार्रवाई की गई। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर यह मुहिम चलाई जा रही है। इस दौरान 3 बसों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगी न पाए जाने एवं दो बसें नो पार्किंग जोन में खड़ी मिलने पर चालान काटे गए। इसके अलावा बिना फिटनेस व इंश्योरेंस के मिले दो ई-रिक्शा जब्त किए गए।
RTO विक्रमजीत सिंह कंग ने बताया कि मंगलवार को विक्की फैक्ट्री तिराहा, झांसी रोड बस स्टेण्ड, बसंत विहार व कम्पू सहित अन्य क्षेत्रों में सड़कों से कंडम वाहन हटाने की कार्रवाई की गई। सड़कों पर खड़े कंडम वाहनों से सड़क आवागमन प्रभावित होता है। इसलिए ऐसे वाहन मालिकों को नोटिस देकर वाहन हटाने की कार्रवाई की जाए। इस कार्य में कोई ढ़िलाई न हो। उन्होंने कहा है कि जो वाहन मालिक कंडम वाहन नहीं हटाएं, उन वाहनों के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।