राजा रघुवंशी हत्याकांड में फ्लैट मालिक लोकेन्द्र तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार

ग्वालियर. ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की गिरफ्तारी के साथ फ्लैट मालिक ग्वालियर निवासी लोकेन्द्र तोमर की भूमिका सामने आई है। लोकेन्द्र को सोमवार को शिलांग पुलिस के साथ ग्वालियर पुलिस ने गांधीनगर स्थित एनके प्लाजा के फ्लैट नम्बर 105 में हिरासत में लिया है। शिलोम, लोकेन्द्र और चौकीदार बल्लू पर सोनम का काला बैग जलाने के आरोप लगाये है।
एएसपी इन्दौर राजेश दंडोतिया ने बताया शिलांग में राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर के जिस फ्लैट में रूकी थी वह लोकेन्द्र तोमर का था। ग्वालियर में लोकेन्द्र ने पुलिस को बताया कि इन्दौर स्थित मल्टी में उसके 9 फ्लैट है। इस फ्लैट को ब्रोकर शिलोम ने 14 हजार रूपये माह किराये पर सोनम का ेदिलाया था उसी से पूरी डील हुई थी। लोकेन्द्र ने कहा है कि 31 मई से 7 जून के बीच सोनम के फ्लैट में रहने की बात सामने आयी है।
आरोपी की इंफ्रा कंपनी, परिवार इंदौर में रहता है
एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया लोकेंद्र एलोन इंफ्रा कंपनी चलाता है। वह वोडाफोन, बीएसएनल में उसका सप्लाई का काम है। उसका परिवार इंदौर में रहता हैं।