यदुवंशी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं साधारण सभा की बैठक संपन्न .

ग्वालियर यदुवंशी समाज ग्वालियर संभाग द्वारा आज समाज के प्रतिभा वान छात्र-छात्राओं एवं समाज का नाम रोशन करने वाले समाज बंधुओ का सम्मान समारोह एवं समाज की साधारण सभा की बैठक आज विनय नगर में आयोजित की गई। ऐसा अखिल भारतीय यदुवंशी समाज के महामंत्री नवीन कुमार ने बताया कि हमारे समाज द्वारा इस वर्ष समाज के प्रतिभावान,एवं समाज के लिए कुछ कर गुजरने वाले समाज का नाम रोशन करने वाले समाज बंधुओ का भी यदुवंश रत्न से सम्मान पत्र शील्ड एवं रामचरितमानस, बैग, स्टेशनरी से साफा मालाएं आदि से सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में 45 बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया वहीं अनेक क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाज बंधुओ का भी सम्मान किया गया। जिसमें श्रीमती आशा जाकड़ लेखन में, सुश्री हेमलता यादव ज्योतिष, के क्षेत्र में रमेश यादव व्यवसाय के क्षेत्र में, विकास यादव सामाजिक क्षेत्र में नंदकिशोर यादव व्यवसाय के क्षेत्र में रामकृष्ण धामनिया शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर वैभव यादव चिकित्सा के क्षेत्र में कुंवारी समृद्धि यादव खेल जगत में बंटी यादव खेल जगत में और डॉक्टर विनोद यादव चिकित्सा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। महामंत्री ने बताया कि अब हमारे समाज परिचय सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करने जा रहा है वहीं पैरा मैराथन में भाग लेकर आए बंटी यादव ने कहा कि अभी मैं दक्षिण अफ्रीका से 100 मीटर रेस में 6वें स्थान पर रहा मेरा सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है।
बंटी यादव को अखिल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अपनी समिति की ओर से 51000/रुपए, अध्यक्ष द्वारा स्कूल बैग, ग्वालियर यदुवंशी समाज अध्यक्ष रामस्वरूप यादव की ओर से रामचरित मानस, होतम सिंह यादव की ओर से शील्ड एवं राधामोहन दिल्ली की ओर से स्टेशनरी, आदि सामग्री भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया है।