ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर में हत्या का आरोपी बंटी गिरफ्तार

ग्वालियर. 2 जून का हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरबार की हत्या कर फरार हुआ गैंगस्टर बंटी भदौरिया को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गोली मारने के बाद पकडा है, 20 दिन से पुलिस गैंगस्टर की तलाश में लगी थी। रविवार की रात उटीला के बंधोली गांव के जंगल में बदमाश का पुलिस का आमना-सामना हो गया। पुलिस का देखतेही गैंगस्टर ने फायरिंग शुरू कर दीं। बदमाश की तरफ से फायरिंग होते ही पुलिस बल भी हरकत में आयी और जवाबी गोलीबारी की, एक गोली गैंगस्टर बंटी के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। वह भागने की हालत में नहीं था। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पिस्टल भी जब्त हुई है। बदमाश को जख्मी हालत में पुलिस ने जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया।
बंटी ने 2 जून का हत्या की थी
बिरलानगर लाइन नंबर 2 में 2 जून की रात लगभग 10 बजे गैंगस्टर बंटी भदौरिया शिवा राजावत, रानू व उसके साथियों ने शराब माफिया व हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरबार पर उस वक्त गोलीबारी की ज बवह अपने घर क पास खड़ा था। एक गोली हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरबार के पेट और प्रायवेट पार्ट के बीच में लगी थी। जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गयी थी।
भोला पर 23 आपराधिक एफआइआर दर्ज थे। जबकि हत्या आरोपी गैंगस्टर बंटी भदौरिया पर 21 आपराधिक मामले दर्ज है। इस हत्याकांड में मृतक भोला सिकरवार का साथी भी पैर में गोली लगने से घायल हुआ था। हत्याकांड के हजीरा इलाके में दोनों गैंग के गुर्गो के बीच तनाव बढ़ गया था । पुलिस ने भी 9 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया था। 3 पहले ही पकड़े जा चुके हैं। मास्टरमाइंड व गैंगस्टर बंटी भदौदिया फरार था। जिसे आज रात शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया गया है।