16 वाहनों से वसूला लगभग 71 हजार रुपए का जुर्माना, 4 वाहन जब्त

ग्वालियर – बिना परमिट व फिटनेस के चल रहे वाहनों के खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत गुरुवार को राजस्व, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर में गोला का मंदिर चौराहा एवं सूर्य नमस्कार तिराहा पर वाहनों की जाँच की गई। इस दौरान खासतौर पर यात्री व स्कूल वाहनों के परमिट व फिटनेश दस्तावेजों की जांच कर कार्रवाई की गई।
जाँच के दौरान ओवर लोडेड व डिजिट नम्बर प्लेट न पाए जाने पर 16 यात्री / स्कूली वाहनों से लगभग 71 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही बगैर फिटनेस व परमिट के मिले 4 वाहन जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़े कराए गए हैं। इन वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत भी कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
गुरुवार को वाहनों की जाँच के लिये निकली संयुक्त टीम में जिला परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग, तहसीलदार कुलदीप दुबे, नायब तहसीलदार संजय अगरैया तथा प्रदीप महकाली, हरनाम सिंह, यातायात प्रभारी पूर्व क्षेत्र अभिषेक रघुवंशी व परिवहन निरीक्षक प्रदीप नाहर तथा थाना प्रभारी शामिल थे। बगैर परमिट व फिटनेस के चल रहे वाहनों के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं।