हजीरा पुल से मनोरंजनालय तक बनेगा एलिवेटेड रोड़, गोले का मंदिर रूट का कम होगा यातायात का दवाब

ग्वालियर. स्वर्ण रेखा नदी पर बनाये जा रहे एलिवेटेड रोड पर उपनगर ग्वालियर में विस्तार किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट में अब हजीरा पुल से मनोरंजनालय तक एक फ्लाई ओवर भी बनाया जायेगा। जिसके लिये डिजायन और दूसरी प्रक्रिया पूरी हो गयी है। इलाके की मौजूदा सड़क पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यह फ्लाई ओवर बनाना तय किया गया है। जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी और नदी क्षेत्र से बाहर इस फ्लाईओवर का काम मानसून सीजन के दौरान भी हो सकता है। फिलहाल इसके लिये संबंधित विभागों से एनओसी मांगी गयी है। जो कि अगले कुछ दिन में मिलने की संभावना है।
गोला का मंदिर का यातायात सीधा निकलेगा
किलागेट से हजीरा होते हुए गोले का मंदिर के लिये प्रतिदिन लगभग 20 से 22 हजार वाहनों का यातायात का दबाव रहता है। इस रोड पर चार शहर का नाका, तानसेन नगर, पड़ाव मार्ग का भी यातायात का दवाब होता है। फ्लाई ओवर बनने के बाद किला गेट, हजीरा से गोले के मंदिर चौराहा का यातायात का दवाब मौजूदा सड़क से समाप्त हो जायेगा।
हजीरा पुल से चौराहे तक की सड़क पर दोनों ओर दुकानदारों के सामान ठेले वाले और फुटपाथियों का सड़क पर अतिक्रमण रहता है। जिस वजह से यातायात का जाम लगा रहता है। वाहनचालकों को जाम व दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन ने यहां सड़क से ठेले हटाकर हॉकर्स जोन में पहुंचाये भी, लेकिन दूसरे ठेले लगने लगे।
ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी, काम जल्द शुरू होगा
हजीरा पुल से मनोरंजनलालय तक फ्लाई ओवर बनाया जाएगा। जिसके लिए सर्वे पूरा हो चुका है। जल्द ही इसके निर्माण का काम भी शुरू होगा। इसके बनने पर किलागेट से गोले का मंदिर रूट का ट्रैफिक लोड सीधा निकल सकेगा। जिससे उपनगर ग्वालियर में रोज होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी सुधार होगा।
जोगिंदर यादव, कार्यपालन यंत्री/ सेतु संभाग लोक निर्माण विभाग