महिला को सम्मोहित कर उतरवा ले गये गहने ठग, पहले नाबालिग ने धौलपुर का पता पूछा, युवक-युवती ने मदद के बहाने, बातों में उलझाया

ग्वालियर. भाई को खाना देकर वापिस लौट रही महिला को एक नाबालिग लड़का, युवक-युवती सम्मोहित कर सोने के लिये झुमके उतरवा ले गये है। घटना शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के जनक अस्पताल के सामने होटल आनंद पैलेस के पास बुधवार की है। ठग महिला को बातों उलझाकर कम्पू स्थित पेट्रोल पम्प पर ले गये। यहां जेवर उतरवाकर रूमाक में रखवाये फिर रूमाल देकर चले गये। जब महिला ने कुछ देर बाद रूमाल खोला तो उसमें गहने नहीं बल्कि पत्थर के टुकड़े थे।
घटना के बाद पीडि़त महिला जब जनकगंज थाने पहुंची तो वहां पर आवेदन लेकर कम्पू थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कहीं। जब कम्पू पहुंची तो वहां पर जनकगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराने को बोला गया। सुबह से शाम तक ठगी का शिकार बुजुर्ग महिला इधर से उधर चक्कर लगाती रहीं। देर शाम तक महिला की शिकायत पर किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। जबकि घटना का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी मिल चुका है।
शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के जनक अस्पताल के पास रहने वाली 70 वर्षीय मायादेवी पत्नी अशोक गर्ग एक गृहिणी है। उनका बेटा व्यवसायी है चावड़ी बाजार में उनके भाई की शॉप है। जिन्हें रोज वह टिफिन देने के लिये जाती है। प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह 8.30 बजे भी टिफिन देकर वापिस लौट रही थी। तभी एक 12 वर्षीय बालक उनके पास पहुंचा और बताया कि उसके सेठ ने उसे काम से निकाल दिया है मुझे धौलपुर जाना है। इसके बाद उसने महिला से मदद मांगी।
ऐसे गए फिर लौटे ही नहीं
काफी देर इंतजार के बाद जब वे वापस नहीं लौटे तो महिला ने रुमाल खोला तो उसमें बाले नहीं थे और बाले के स्थान पर छोटे-छोटे पत्थर के टुकड़े रखे हुए थे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजन को दी फिर जनकगंज थाने पहुंची। वहां लिखित आवेदन दिया, लेकिन वहां से आवेदन लेने के बाद पुलिस ने घटना स्थल कंपू का होने पर वहां भेज दिया। कंपू पहुंची तो पुलिस ने घटना स्थल जनकगंज का होने पर वापस जनकगंज भेज दिया। रात तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं हो सकी थी।
किशोर की मदद के लिए आए युवक-युवती
बुजुर्ग महिला उससे बात कर रही थीं तभी लगभग 25 साल का एक युवक उनके पास आया और कहा कि मैं भी धौलपुर जा रहा हूं इसे छोड़ दूंगा, आप बस स्टैंड तक मेरे साथ चलो। इसके बाद यह तीनों लोग अनेजा मॉल तक पैदल गए, इसके बाद यहां से एक ऑटो में बैठ गए।ऑटो में पहले से ही एक युवती बैठी हुई थी। युवती भी उनकी मदद की बात करने लगी। ऑटो में बैठकर यह सभी कंपू स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंच गए। यहां पर युवक और किशोर ऑटो से उतरे और कहा कि वह धौलपुर जाने का साधन देखते हैं। इस बीच विश्वास में लेकर महिला के कान के बाले उतारकर रुमाल में रख दिए और रूमाल उनको दे दिया। इसके बाद वह बस देखने चले गए।