पूर्वमंत्री एक्सीडेंट में घायल, पैर की हड्डी टूटी, बस ने कार को टक्कर मारी

मुरैना. एक तेज रफ्तार यात्री बस ने पूर्व राज्यमंत्री और दिमनी से विधायक रहे गिर्राज दंडोतिया की कार को टक्कर मार दी। हादसे में उनके पैर की हड्डी 2-3 जगह से टूट गयी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर किया है।
एक्सीडेंट बुधवार रात कैलारस थाना क्षेत्र के तोरका गांव में हुआ। पूर्व मंत्री दंडोतिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनवारीलाल धाकड़ की बेटी के शादी समारोह लौट रहे थे। सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गये।