यातायात पुलिस को कार की बोनट पर स्टंट करने वाले दूल्हा-दुल्हन की तलाश

ग्वालियर. सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में एक दूल्हा-दुल्हन ने यातायात नियमों का उल्लघंन किया है। तानसेन आरओबी पर कार पर खतरनाक स्टंट करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियों में दुल्हन कार के बोनट पर बैठी दिखाई दे रही है। दूल्हा कार की छत पर खड़ा होकर तलवार लहरा रहा है। यह घटना हाल ही में हुई एक शादी के बाद की बताई जा रही है। सोमवार को यह वीडियो सामने आया है।
एएसपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार की नम्बर प्लेट के आधार पर आरोपियों की पहचान की गयी है। वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति के बयान भी लिये जायेंगे। जांच में तथ्य सामने आने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।