प्रोफेसर कुरियन छात्राओं को अश्लील भेजने के आरोप में निलंबित

ग्वालियर. राजामानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर साजन मैथ्यू कुरियन को को एफआईआर होने के करीब एक महीने के बाद निलंबिति कर दिया गया है। यह निलंबन उनका तब हुआ जब पिछले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड व सीएम मोहन यादव के समक्ष कृषि विवि मं एक छात्रा ने हंगामा कर दिया छात्रा की मांग थी कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले प्रोफेसर कुरियन पर अभी तक कार्यवाही नहीं की गयी।
छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप
प्रोफेसर पर छात्राओं ने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगाये थे। उपराष्ट्रपति के समक्ष हंगामा किये जाने पर सोमवार को कुलगुरू प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। विवि के प्रभारी रजिस्ट्रार आशुतोष खरे ने बताया कि आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ झांसी रोड थाने में एफआईआर दर्ज है। निलंबन के दौरान डॉ. कुरियन संस्कृति संचालनालय में अटैच किये गये हैं।
जांच कमेटी की सिफारिश को भी नहीं माना
छात्राओं के आरोप के बाद विवि प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की गई थी। कमेटी ने रिपोर्ट में कहा था कि पुलिस की कार्रवाई के आधार पर शिक्षक पर कार्रवाई की जाए। क्योंकि तीन बार कमेटी के बुलाने के बाद भी डॉ. कुरियन ने अपना पक्ष ही नहीं रखा।