होटल में सीट नहीं मिलने पर मंत्री ने किया हंगामा, फूड सेम्पल के लिये टीम और पुलिस बुलाई

ग्वालियर. रविवार की रात प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल को उस वक्त गुस्सा आ गया जब वह एक होटल में डिनर के लिये पहुंचे। लेकिन होटल मैनेजर व स्टाफ ने उनको पहचाना नहीं। रविवार होने की वजह से होटल में डिनर के लिये सीट रिजर्व थी। सीट की न सुनते ही मंत्री पटेल को गुस्सा आ गया। उन्होंनें तत्काल होटल में गंदगी होने की बात कहते हुए फूड विभाग का अमला बुला लिया।
होटल मैनेजर को जैसे ही पता लगा कि जिसको उन्होंने सीट के लिये इंतजार करने के लिये कहा वह स्वयं प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल है। इसके बाद वहां तत्काल भाजपा जिलाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद होटल वालों को अपनी गलती समझ में आ गयी । मंत्री जी का सीट मिली और मामला सुलझ गया।
ग्वालियर में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे की शादी का समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ग्वालियर पहुंचे थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह रात को एसएसपी ऑफिस के पीछे पटेल नगर में क्वालिटी रेस्टोंरेंट पहुंचे थे। जब मंत्री पटेल होटल पहुंचे तो वह कुर्ता पायजामा में न होकर फॉर्मल ड्रेस कोड में थे। जिस पर होटल स्टाफ उनको पहचान नहीं सका। होटल में रविवार के चलते भीड़ थी, जिस कारण मंत्री को सीट नहीं दी गई। एक तो पहचाना नहीं दूसरा सीट भी नहीं मिली। इसके बाद लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री पटेल ने तत्काल फूड विभाग की टीम को बुला लिया।